बुद्ध के स्वर्णिम वचन हैं – आपका हर विचार आपका जीवन बनाता है। आप अपने विचारों पर ध्यान दें क्योंकि आपके विचारों से ही आपके जीवन का निर्माण होता है। एक कुंभार चाक पर मिट्टी को रौंद रहा था। उसकी पत्नी आई पत्नी ने पूछा क्या बना रहे हो ? कुंभार ने जवाब दिया – मैं चिलम बना रहा हूं। क्योंकि आजकल उसकी डिमांड ज्यादा है। पत्नी ने कहा – तुम एक काम करो चिलम की बजाय सुराही बनाओ। आगे गर्मी आने वाली है। और लोगों को शीतल पानी पीने के लिए सुराही की जरूरत पड़ेगी। कुम्भार मिट्टी को गुंधने लग गया। उसी समय मिट्टी से मानो आवाज आई – हे कुंभार तुम्हारा विचार बदल गया, और मेरी जिंदगी बदल गई। अगर तुम मुझे चिलम बना देते तो मेरे भीतर लोग आग को जलाते और खुद भी जलते। अब तुमने मुझे सुराही बनाया। जिससे लोग मुझ में पानी डालेंगे मैं भी शीतल होंगी और दुनिया भी इस पानी को पीकर शीतल होगी। Walt Disney को कौन नहीं जानता। महीने के अंत में उनके पास पैसे होते ही नहीं थे। चाय की चुस्की के साथ ब्रेड खा वह जैसे तैसे अपना समय बिताते थे। एक बार Walt Disney ने एक चूहे को देखा। वह चूहा बार-बार सोफे पर आता और कप में से चाय की चुस्की लेता। ऐसा उसने 10-15 बार किया। और इसी चूहे के करतब से एक विचार Walt Disney को आया जो प्रख्यात हुआ Micky mouse के नाम से। मनोरंजन की दुनिया का ऐसा किरदार जिससे जन्म हुआ Disney land का। 27000 एकड़ में फैला हुआ Disney land पूरी दुनिया में खासकर बच्चों में उनके चेहरे पर खुशियां लेकर आता है। Walt Disney लाखों लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नौकरियां भी देता है। अभी 74000 से ज्यादा लोग जमीनी तल पर और ढाई लाख से ज्यादा लोग back end पर Disney land को चलाते हैं। Walt Disney का एक विचार पूरी दुनिया में क्रांति लेकर आ गया। हमारा एक विचार हमारे पूरे जीवन को बदल सकता है। अर्थात Change your thoughts to change your Destiny.
‘Sakshi’ Narendra@mysticvision.net