आज हम एक बहुत ही छोटी उम्र के अरबपति मगर दिलदार व्यक्तित्व ऐसे Sam Bankman की बात करने वाले हैं।
उन्होंने अपना सारा जीवन एकमात्र उद्देश्य के लिए समर्पित कर दिया और वह हैं Earn to Give। उन्होंने अपनी सारी संपत्ति दूसरों के कल्याण के लिए दान देने का एकमात्र अपना जीवन लक्ष्य बनाया है। अपनी MIT की डिग्री पास होने के बाद उन्होंने बिटकॉइन क्रिप्टो करंसी की ट्रेडिंग शुरू की। और FTX की स्थापना की। वह सप्ताह भर में $10000 की करेंसी का एक्सचेंज $11000 जैपनीज में करते और 10 करोड़ डॉलर कमाते। करते करते वह रोज का 20 मिलियन डॉलर कमाने लग गए। और उन्होंने आने वाले 2 साल में तीन लाख करोड़ की बड़ी धनराशि दान में देने का वादा किया है। उनका एकमात्र जीवन मंत्र है Earn to Give. Mark Juberberg के बाद वे ऐसे शख्स हैं जो कि इतने कम उमर के अमीर हैं। इसके बावजूद वह कोई महंगी कार, घड़ी या कोई आलीशान मकान में नहीं रहते। सादा जीवन और पूर्ण शाकाहारी हैं। करोना काल के अंदर भी उन्होंने मात्भर रकम लोगों की सेवा के लिए दी। न सिर्फ यह वह ज्यादा से ज्यादा गरीबों तक पहुंचना चाहते हैं। Animal Welfare के लिए भी उन्होंने अरबों रुपया दान दिया है। Sam का जीवन संदेश देता है कि अगर आपके जीवन का उद्देश्य दूसरों के जीवन में रोशनी फैलाना हो तो ईश्वर किस तरह तुम्हारे जीवन में भी धन समृद्धि और सफलता के द्वार खोल देता है।
‘Sakshi’Narendra@mysticvision.net